Top Stories

TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

Today’s History (आज का इतिहास) 29–April

29 अप्रैल 1547 को मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार भामाशाह का जन्म हुआ।

29 अप्रैल 1848 को भारत के सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म हुआ। 

29 अप्रैल 1919 को सुविख्यात तबला वादक अल्लाह रखा खान का जन्म हुआ। इनका पूरा नाम कुरेशी अल्लाह रखा खान है।

29 अप्रैल 1958 को उड़ीसा के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी कार्यकर्ता गोपबंधु चौधरी का निधन हुआ।जब गांधीजी ने अंग्रेजो के खिलाफ ‘असहयोग आंदोलन’ प्रारंभ किया तो गोपबंधु चौधरी ने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और आंदोलन में सम्मिलित हो गए। गोपबंधु चौधरी ने विनोबा भावे के प्रसिद्ध ‘भूदान आन्दोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

29 अप्रैल 1960 को भारत के एक कवि, गाद्यकार और अद्वितीय वक्ता बालकृष्ण शर्मा नवीन का निधन हुआ।  

29 अप्रैल 1979 को भारत के एक सच्चे देशभक्त, क्रांतिकार, पत्रकार, लेखक और समाज सुधारक राजा महेंद्र प्रताप का निधन हुआ।

29 अप्रैल 1999 को भारतीय सिनेमा के एक महान निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फिल्मों के गीतकार केदार शर्मा का निधन हुआ। केदार शर्मा ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता इन फिल्मों में इंकलाब, पुजारिन, बड़ी दीदी, नेकी और बदी जैसी फिल्में शामिल है। केदार शर्मा को एक ऐसे फिल्मकार के रूप में भी याद किया जाता है जिन्होंने कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Back to top button