Top Stories

TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

Today’s History (आज का इतिहास) 26–April

26 अप्रैल 1897 भारतीय सिनेमा के एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, छायाकार और लेखक नितिन बोस का जन्म हुआ। साल 1935 में नितिन बॉस की बंगाली फिल्म ‘भाग्य चक्र’ में उन्होंने फिल्मों का पाश्र्वगायन से परिचय करवाया था, बाद में यह फिल्म हिंदी में ‘धूप छांव’ के नाम से भी बनाई गई। नितिन बोस ने अपने सिने करियर में 6 मुक (साइलेंट) फिल्मों सहित 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन और छायांकन किया है।नितिन बोस की सबसे प्रसिद्ध फिल्म सन 1961 में बनी ‘गंगा जमुना’ है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका दिलीप कुमार,वैजयंती माला और नरगिस खान ने निभाई।

26 अप्रैल 1864 स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य और आर्य समाज के पांच मुख्य नेताओं में से एक पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्म हुआ।दयानंद सरस्वती के देहांत के बाद गुरुदत्त विद्यार्थी ने ही उनकी स्मृति में दयानंद एंगलो विद्यार्थी कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा था, 1 जून 1886 को गुरुदत्त विद्यार्थी, लाला लाजपत राय और लाला हंसराज के प्रयत्नों से लाहौर पाकिस्तान में डीएवी स्कूल की स्थापना हुई और लाला हंसराज इस विद्यालय के प्रथम प्राचार्य के तौर पर नियुक्त किए गए थे।

26 अप्रैल 1920 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का निधन हुआ।

26 अप्रैल 1948 को प्रसिद्ध अभिनेत्री मौसमी चटर्जी का जन्म हुआ। मौसमी चटर्जी ने हिंदी और बंगाली दोनों फिल्मों में काम किया।


26 अप्रैल 1962 को पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष यान (रेंजर 4) ने चांद की सतह को छुआ।रेंजर 4 यान चांद की सतह पर उतर तो गया पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण चित्र नहीं भेज सका। 2

26 अप्रैल 1982 को प्रतिष्ठित कवि और आलोचक मलयज का निधन हुआ।मलयज का पूरा नाम भरत जी श्रीवास्तव है। उनकी लिखी कविताएं संग्रह: ‘अपने होने को प्रकाशित करता हुआ”हंसते हुए मेरा अकेलापन’ और ‘ज़ख्म पर धूल’ है।

26 अप्रैल 1987 को भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार शंकर सिंह रघुवंशी का निधन हुआ।शंकर सिंह रघुवंशी ने अपनी जोड़ी संगीतकार जयकिशन के साथ मिलकर बनाई और यह जोड़ी ‘शंकर जयकिशन‘(S-J)के नाम से प्रसिद्ध हुई। इस जोड़ी ने कई हिट गाने दिए, जैसे: ‘मेरा जूता है जापानी’ फिल्म श्री 420, ‘तेरी प्यारी प्यारी सूरत को’ फिल्म ससुराल, ‘एहसान तेराा होगा मुझ पर’ फिल्म जंगली, ‘बोल राधा बोल’ फिल्म संगम, ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना’ फिल्म अंदाज़। साल 1968 में सरकार ने शंकर-जयकिशन की जोड़ी को ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया।

26 अप्रैल 1989 को बांग्लादेश के मध्य मानिकगंज जिले में आया बवंडर(Tornado) बांग्लादेश के इतिहास का सबसे बड़ा, महंगा और सबसे घातक बवंडर है। इस बवंडर में मरने वालों की संख्या
में बहुत असमंजस है, लगभग 1300 लोग मारे गए और करीब 12,000 लोग घायल हुए।

26 अप्रैल 1994 को चीन एयरलाइंस की फ्लाइट 140 जापान के नागोया एयरपोर्ट पर लैंडिंग के कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 264 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल।

26 अप्रैल 2004 को इराक के नए झंडे को मान्यता मिली।सद्दाम हुसैन के बाद अमेरिका द्वारा नियुक्त इराकी गवर्निंग काउंसिल(IGC) ने इस नए झंडे की घोषणा की।

26 अप्रैल 2010 को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की गवर्नर रह चुकी प्रभा राव का निधन हुआ।

Related Articles

Back to top button