NationalTop StoriesWorld

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 20 अगस्त को क्या हुआ था?

  • Today  History (Today’s History) 20  AUGUST

 

20 अगस्त 1597 को पूर्वी एशिया से डच ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज वापस आया।
20 अगस्त 1641 को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने ‘पैसिफिकेशन संधि’ पर हस्ताक्षर किये।
20 अगस्त 1781 को जॉर्ज वॉशिंगटन ने कॉर्नवॉलिस से लड़ने के लिए दक्षिणी सैनिकों को स्थानांतरित करना प्रारम्भ किया।
20 अगस्त 1794 को नॉर्थवेस्टर्न ओहियो में फॉलन टिम्बर की लड़ाई लड़ी गई।
20 अगस्त 1828 को राजा राम मोहन राय के ब्रह्म समाज के पहले सत्र का आयोजन कलकत्ता (अब कोलकाता) में संपन्न हुआ।
20 अगस्त 1847 को अमेरिकी सैनिकों ने चुरुबुस्को की लड़ाई में मैक्सिकन सैनिकों को हराया।
20 अगस्त 1897 को रोनाल्ड रॉस ने कलकत्ता (अब कोलकाता) के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की।
20 अगस्त 1911 को अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स के दफ्तर से वो पहला टेलीग्राम भेजा गया था जो पूरी दुनिया में पहुंचा।
20 अगस्त 1953 को फ्रांसीसी सरकार ने मोरक्को के राजा मोहम्मद वी को बाहर कर, उन्हें कोर्सिका में बंदी बना दिया।
20 अगस्त 1964 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार उपग्रह कंसोर्टियम (इंटेलसेट) ने काम करना शुरू किया।
20 अगस्त 1977 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वॉयेजर टू अंतरिक्ष यान भेजा।
20 अगस्त 1979 को प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने 23 दिन के कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
20 अगस्त 1988 को भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई।
20 अगस्त 1995 को पुरूषोत्‍तम एक्‍सप्रेस और कालिदी एक्‍सप्रेस के आमने सामने की टक्‍कर में 350 लोगों की मौत हुई।
20 अगस्त 2011 को भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार राम शरण शर्मा की निधन हुआ।
20 अगस्त 2013 को उत्तरी काकेशस में रूसी पुलिस की कार्रवाई में नौ आतंकवादी मारे गए।

—आज इनका हुआ था जन्म

20 अगस्त 1915 को डी. देवराज उर्स भारतीय राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ था।
20 अगस्त 1944 को भारत के 6वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था।

Related Articles

Back to top button