TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 9 अगस्त को क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 9 AUGUST
9 अगस्त 1173 को दुनिया के सात अजूबों में से एक इटली के पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ। इस मीनार का निर्माण पूरा होने में करीब दो शताब्दियां लग गईं।
9 अगस्त 1329 को पोप जॉन 22वें ने भारत के क्यूलोन में पहले कैथोलिक धर्मप्रदेश की स्थापना की।
9 अगस्त 1483 को वेटिकन का सिस्टिन चैपल प्रार्थना के लिए खुला।
9 अगस्त 1757 को सात वर्ष का युद्ध – सकल-जेजेर्डोर्फ की लड़ाई: हंस वॉन लेहवाल्ड के तहत एक पोर्शिया सेना ने मार्शल स्टेपान एर्पेक्सिन की रूसी सेना ने हराया।
9 अगस्त 1830 को लुई फिलिप फ्रेंच के राजा बने।
9 अगस्त 1831 को अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली।
9 अगस्त 1902 को एडवर्ड VII को यूनाइटेड किंगडम के राजा का ताज पहनाया गया।
9 अगस्त 1910 को अल्वा फिशर ने बिजली से चलने वाली वाशिंग मशीन का पेटेंट हासिल किया।
9 अगस्त 1916 को कैलिफ़ोर्निया में लस्सेन ज्वालामुखीय राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया।
9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 10 लोगों ने गार्ड के डिब्बे में लोहे की तिज़ोरी को तोड़कर चार हज़ार रुपये लेकर फरार हो गए। यह घटना काकोरी षड्यंत्र के नाम से प्रसिद्ध है।।
9 अगस्त 1942 को मुंबई में भारत छोड़ो आंदोलन के साथ ‘करो या मरो’ का नारा देने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 50 समर्थकों के साथ गिरफ्तार किए गए। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया । 9 अगस्त को अगस्त क्रांति की शुरूआत के दिन के रूप में भी माना जाता है।
9 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मलाया (अब मलेशिया) में जापान की मदद से इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापाना की।
9 अगस्त 1942 को अहमद कवाम तीसरे बार ईरान के प्रधानमंत्री बने।
9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने फैट नाम का दूसरा परमाणु बम जापान के नागासाकी शहर पर गिराया।
9 अगस्त 1945 को मंगोलिया ने जापान से युद्ध की घोषणा की ।
9 अगस्त 1962 को जर्मनी के शायर और लेखक नोबेल पुरुस्कार हरमैन हीसे का निधन हुआ।
9 अगस्त 1974 को राष्ट्रपति निक्सन के इस्तीफे पर उपराष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड संयुक्त राज्य अमेरिका के 38 वें राष्ट्रपति बने।
9 अगस्त 1989 को तोशिकी कैफु जापान के प्रधानमंत्री बने।
9 अगस्त 1999 को रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
9 अगस्त 2008 को भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के समर्थन से मलेशिया के सांस्कृतिक मंत्री व सांसद मोहम्मद शफी अरदाल को राष्ट्रकुल संसदीय संघ (सीपीए) का नया अध्यक्ष चुना गया है।
—आज इनका हुआ था जन्म
9 अगस्त 1915 को भारतीय राजनीतिज्ञ हितेन्द्र देसाई का जन्म हुआ था ।
9 अगस्त 1963 को संयुक्त राज्य अमेरिका गायिका विटनी ह्यूस्टन का जन्म हुआ था ।
9 अगस्त 1993 को भारतीय खिलाडी दीपा करमाकर का जन्म हुआ था ।
— आज इनका हुआ था निधन
9 अगस्त 2016 को भारतीय राजनीतिज्ञ कलिखो पुल का निधन हुआ था