TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 27 अगस्त को क्या हुआ था?
27 अगस्त 1604 को अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना हुई।
27 अगस्त 1776 को ब्रिटिश सेना ने अमेरिकियों को लांग आइलैंड की लड़ाई में पराजित किया।
27 अगस्त 1781 को हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
27 अगस्त 1783 को जैक्स चार्ल्स और लेस फ्रेरेस रॉबर्ट ने पेरिस में दुनिया का पहला हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा, ले ग्लोब लॉन्च किया।
27 अगस्त 1799 को द्वितीय गठबंधन युद्ध: हॉलैंड के एंग्लो-रूसी आक्रमण
27 अगस्त 1859 को एडविन ड्रेक द्वारा प्रथम तेल टिटसविले पेन के पास निकला गया।
27 अगस्त 1869 को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने हावर्ड विश्वविद्यालय के खिलाफ टेम्स नदी पर पहली अंतरराष्ट्रीय नाव की दौड़ का आयोजन किया।
27 अगस्त 1881 को फ्लोरिडा और करोलिन्स में आये अटलांटिक के पांचवें तूफान से लगभग 700 लोग मारे गए।
27 अगस्त 1939 को जेट ईधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
27 अगस्त 1958 को नाप तौल की मीट्रिक प्रणाली की शुरूआत हुई।
27 अगस्त 1967 को ईस्ट कोस्ट रेसलिंग एसोसिएशन की स्थापना की गयी।
27 अगस्त 1976 को भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।
27 अगस्त 1990 को वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया।
27 अगस्त 1999 को सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
27 अगस्त 2003 को 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
—आज इनका हुआ था जन्म
27 अगस्त 1859 को टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का मुंबई में जन्म हुआ था।
27 अगस्त 1908 को विश्व के महान क्रिकेटर सर डोनाल्ड ब्रैडमेन का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने करियर के 52 टेस्ट में 29 शतक और 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए।
27 अगस्त 1908 को अमेरिकी राजनीतिज्ञ लिंडन जॉनसन का जन्म हुआ था।
27 अगस्त 1972 को भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म हुआ था।
—आज इनका हुआ था निधन
27 अगस्त 1975 को इथियोपिया शासक हाइल सेलासीका निधन हुआ था।
27 अगस्त 1979 को भारत के गवर्नर जनरल लार्ड लुई माउंटबेटन का निधन हुआ था।
27 अगस्त 2006 को सुप्रसिद्ध भारतीय निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन हुआ था।