NationalTop StoriesWorld

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

  •  Today History (Today’s History) – 25 JUNE

 

25 जून 1950 को आजादी की लड़ाई लड़ रहे उत्तरी और दक्षिण कोरिया के बीच गृह युद्ध शुरू हो गया जिसने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप ले लिया।

25 जून 1947 को एन फ्रैंक की डायरी ऑफ ए यंग गर्ल आज ही के दिन प्रकाशित हुई थी. इसकी 3 करोड़ प्रतियां बिकी और 67 भाषाओं में अनुवादित हुई।

25 जून 1974 को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर का जन्‍म हुआ था।

25 जून1975 को इंदिरा गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी।

25 जून 2005 को ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में अति कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत की घोषणा भी 25 जून को ही हुई थी।

2009 में म्यूजिक और डांस की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्‍सन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Related Articles

Back to top button