Top StoriesWorld

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 7 अगस्त को क्या हुआ था?

  • Today  History (Today’s History) 7 AUGUST

7 अगस्त 1606 को शेक्सपियर की नाटक मैक्बेथ का पहली बार मंचन किंग जेम्स प्रथम के लिए किया गया।

7 अगस्त 1668 को प्रसिद्ध न्यूटन ने ट्रिनीटी कॉलेज कैंब्रिज से मास्टर डिग्री हासिल किया ।

7 अगस्त 1753 को ब्रिटेन म्यूजियम की स्थापना पार्लियामेंट एक्ट के तहत की गई ।

7 अगस्त 1880 को उचित वक्ता पण्डित दुर्गाप्रसाद मिश्र द्वारा प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र था।

7 अगस्त 1905 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार किया।

7 अगस्त 1914 को रूस ने पूर्वी परूसिया पर हमला किया ।

7 अगस्त 1944 को 51 फीट लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और पांच टन के वजन वाले पहले इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर का निर्माण हुआ ।

7 अगस्त 1947 को मुंबई नगर निगम को बिजली और परिवहन व्यस्था औपचारिक रूप से हस्तांतरित हुई।

7 अगस्त 1957 को अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

7 अगस्त 1960 को ईसवी को अफ़्रीक़ा महाद्वीप के देश आइवरी कोस्ट को फ़्रांस के अधिकार से स्वतंत्रता मिली।
1966 को लैंसिंग, मिशिगन में नस्लभेदी दंगे भडक़े ।

7 अगस्त 1982 को ईसवी को अमरीका लेबनान और फ़िलिस्तीन के स्वतंत्रता संगठन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए ।

7 अगस्त 1985 को गीत सेठी विश्व अमेचर बिलियड्र्स चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय बने ।

7 अगस्त 1990 को अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरूआत की ।

7 अगस्त 1994 को इजरायल और जॉर्डन के बीच पहली टेलीफोन सेवा शुरु ।

7 अगस्त 1996 को अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा 13 हज़ार वर्ष पूर्व पृथ्वी पर गिरे उल्का पिंड के अवशेषों से मंगल ग्रह पर एक कोशिका वाले जीवों के होने की संभावना का पता चला ।

7 अगस्त 1998 को केन्या एवं तंजानिया की राजधानियों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु ।

7 अगस्त 1999 को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने एक बार फिर भारत से वार्ता की पेशकश की ।

7 अगस्त 2000 को रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा एक क़ानून पर हस्ताक्षर कर अपनी शक्ति का विस्तार ।

7 अगस्त 2003 को बगदाद में जार्डन दूतावास के बाहर हुए कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु ।

7 अगस्त 2005 को इस्रायल के वित्तमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
7 अगस्त 2012 को नाइजीरिया के ओकेन में चर्च में तीन बंदूकधारियों ने हमला कर 19 लोगों की हत्या की।

7 अगस्त 2013 को पाकिस्तान के कराची शहर में बाजार में बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत।

— आज इनका हुआ था जन्म

7 अगस्त 1871 को प्रख्यात कलाकार तथा साहित्यकार अवनीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म हुआ था ।

7 अगस्त 1904 को भारत के प्रसिद्ध विद्वान वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म हुआ था ।

7 अगस्त 1925 को प्रसिद्ध भारतीय कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का जन्म हुआ था ।
7 अगस्त 1975 को दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का जन्म हुआ था ।

— आज के दिन इनका हुआ था निधन

7 अगस्त 1938 को रूस के लेखक थिएटर ड्रामों के निदेशक इस्टानिस्ला विस्की का निधन हुआ था ।

7 अगस्त 1941 को भारतीय लेखक, नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर का निधन हुआ था ।

7 अगस्त 1976 को चौथी लोकसभा के सदस्य पीसी अदिचन का निधन हुआ था ।

7 अगस्त 2009 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार गुलशन बावरा का निधन हुआ था।

Related Articles

Back to top button