गर्लफ्रेंड को टॉर्पर बनाने के लिए लडके ने एमबीए का पेपर लीक करने की बनाई योजना
— पुलिस ने पहले ही पकडा, यूनिवर्सिटी का कर्मचारी भी शामिल
उत्तरप्रदेश। प्रदेश के अलीगढ जिले में रहने वाले युवक ने अपनी गर्लफेंड को एमबीए परीक्षा में टौपर बनाने के लिए पीपीर लीन करने की योजना बनाई थी। पेपर लीक होने से पहले युवक की येजना लीक होकर पुलिस तक जा पुहंची ओर पुलिस ने युवक ओर उसके साथियों का पकड लिया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ निवासी फिरोज आलम की गर्लफेंड अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही है। परीक्षा के नजदीक आते ही गर्लफेंड पढाई में लग गई,इसी बच इश्क में पगलाए फिरोज आलम ने परीक्षा से पहले ही पेपर लाकर देने का वादा लडकी से कर दिया। एक बार फर्जी पेपर लाकर भी दिया लेकिन लडकी ने पकड लिया कि पेपर फर्जी है। इस गुस्से में लडकी ने फिरोज आलम से बात करना बंद कर दिया। अब फिरोज आलम ने तय कर लिया कि असली पेपर परीक्षा से पहले लाकर देगा। उसने आपने दोस्त हैदर को बताई तो उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में काम करने वाले इर्शाद से मिलवा दिया। तीनों मिलकर पेपर लीक करने ही वाले थे कि पुलिस को भनक लग गई और पकडें गए। अब ये जनाब गर्लफेंड को टॉर्पर बनाने के चक्कर में जेल पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार फिरोज आलम ,हैदर और इर्शाद समाजवादी पार्टी के नेता तहसीम सिद्दिकी के मकान में मिलते थे और यही पेपर करवाने की येाजना बनाई जा रही थी पुलिस यह मकान सील कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता तहसीम सिद्दिकी प्रदेश के पूर्व सीएम अखलेश यादव के खास बताए जा रहे है।