प्रदेश की 557 कृषि मंडियो में तीन दिन की हड़ताल , करोडों का कारोबार होगा प्रभावित
— द फामर्स प्रोडयूस ट्रेड एंड फामर्स अध्यादेश का विरोध
भोपाल। प्रदेश की 557 कृषि मंडियो में तीन दिन की हड़ताल रहेगी। कृषि मंडियों के अनाज कारोबारियों के प्रदेशिक संगठन सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति ने द फामर्स प्रोडयूस ट्रेड एंड फामर्स अध्यादेश के विरोध में 3 से 5 सितंबर तक हडताल की घोषणा की है। इन तीन दिनों की हड़ताल से मंडियो में होने वाला करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा।
इस साल 5 जून को केंद्र सरकार ने द फामर्स प्रोडयूस ट्रेड एंड फामर्स अध्यादेश परित किया है। जिससे मंडी अनाज व्यापरियों को नुकसान होने की बात कही जा रही है। जून माह से ही अनाज व्यापारी संगठन सरकार से अध्यादेश में बदलाव करने को लेकर चर्चा करने की कोशिश कर रहे है लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर उनसे बात नहीं की गई है। हला ही में सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति ने मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था,लेकिन अब तक कुछ सार्थक बात नहीं होने से संगठन ने तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की है।
— यह है व्यापारियों की मांगें
— मंडी शुल्क की दर 50 पैसे की जाए।
— निराश्रित शुल्क समाप्त किया जाए।
— मंडी लायसेंस फीस न्यूनतम निर्धारित कर आजीवन अवधि की जाए।
— कृषक भुगतान एंव मंडी फीस भुगतान के लिए अनुज्ञा पत्र व्यावस्था समाप्त की जाए।
— मंडियों में दुकान,गोदाम के पंजीयन शुल्क कलेक्टर रेट से न लेकर लीज,लायसेंस शुल्क की दर पर किया जाए।
— इनका कहना है
द फामर्स प्रोडयूस ट्रेड एंड फामर्स अध्यादेश से कृषि मंडियों में पंजीकृत अनाज व्यापरियों का कारोबार करना मुश्किल हो गया है। सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति ने जून माह से कई बार व्यापार करने में होने वाली परेशानियों से सरकार को अवगत कराने की कोशिश की है,लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूर होकर व्यापारियों को तीन दिन की हड़ताल करना पड रही है। प्रदेश सभी मंडियों में 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल रहेगी। — गोपाल अग्रवाल,अध्यक्ष सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति मप्र