आतंकियों से मिले हुए हैं विकास परियोजनाओं के विरोधी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकास परियोजनाओं का विरोध करने वाले लोगों के आतंकी धड़ों से रिश्ते से सुबूत मिले हैं. तमिल अखबार थांती को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में दिनों में ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग विकास परियोजनाएं लागू करने में रोड़े अटका रहे हैं.
अखबार को ईमेल के जरिये दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसे सबूत मिले हैं कि इन लोगों के आंतकी धड़ों से रिश्ते हैं. यह सिर्फ मैं नहीं कह रहा, मुझसे पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि कुछ विदेशी एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा प्लांट के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं.’
दरअसल केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि तमिलनाडु में कुछ आतंकी संगठनों की हलचल दिखी है, जो गंभीर चिंता का विषय है. राधाकृष्णन ने साथ ही कहा कि ये आतंकी धड़े लोगों की भलाई के लिए शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के खिलाफ उनके मन में डर पैदा कर रहे हैं. अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी से राधाकृष्णन के इसी बयान पर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने यह जवाब दिया.
वहीं तमिलनाडु को देश का सबसे भ्रष्ट राज्य बताते वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को लेकर सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के लोगों का अधिकार है कि वे अपनी सरकार के प्रदर्शन का आंकलन करें.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है. यह सभी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी. आजादी के बाद अब तक आई किसी भी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी तरह मुहिम नहीं छेड़ी है.’
वहीं आगामी चुनाव में रजनीकांत के साथ गठजोड़ के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सवाल ही पूरी तरह काल्पनिक है और उनसे इस पर जवाब की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. मोदी ने साथ ही कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके या डीएमके के समर्थन के बिना ही बीजेपी ने एक लोकसभा सीट जीती थी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘तमिलनाडु में यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं थी. हमारे पास कुछ पारंपरिक समर्थक रहे हैं. उन समर्थकों की संख्या अब बढ़ रही है. लंबे समय तक तमिलनाडु के चुनावों में लोगों के पास सीमित विकल्प थे, लेकिन आज के युवा नए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.’