Top Stories

संकट की घड़ी है यही देश सेवा है पुलिसकर्मी खुश रहकर अपनी ड्यूटी करें : एसपी एसएस चौहान

 

— पुलिस अधिक्षक ने ग्रामीण इलाके में पहुंचकर हलात का जायजा लिया

 

  ( वसीम उददीन )

 

मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के अहमदपुर एसपी एस एस चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के थाना अहमदपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम अहमदपुर, चरनाल, बरखेडा हसन सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण किया। लॉक डाउन के दौरान चेक पॉइंट पर पुलिस जवानों से चर्चा कर जवानों के मनोबल को बढ़ाया साथ ही कहा कि मुझे पता है कि आप लगातार ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन आप बिल्कुल भी तनाव ना लें संकट की घड़ी है यह देश सेवा है खुश रहकर अपनी ड्यूटी करें लॉक डाउन के दौरान सख्ती से पालन करें, चेकिंग पॉइंट के दौरान कागज को चेक करने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करें। आप लोगों को मैं सेनीटाइजर और मास्क की कमी नहीं आने दूंगा आप लोगों को कोई भी समस्या है तो मुझे तत्काल सूचना दें। एसपी एस एस चौहान ने पुलिस जवानों से सलाह दी कि ड्यूटी खत्म होने के बाद जब आप घर जाएं तो सबसे पहले आप साबून से अच्दी तरह हाथ धोएं। उसके बाद अपने कपडें धोएं उन्हें सूखने डाल दें। उसके बाद साबून से नहाएं। हर दिन यह इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही घर के किसी समान को छुए या परिवार के मिले। परिवारीजनों से मिलते समय थोडी दूरी बनाकर रखें। एसपी एसएस चौहान के निरिक्षण के दौरान एसडीओपी एसएन चौधरी, श्यामपुर तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार, अहमदपुर थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड, एवं समस्त पुलिस अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button