NationalTop Stories
महाराष्ट्र मामले में तीन जजों की पीठ आज करेगी सुनवाई, कांग्रेस,शिवसेना और एनसीपी ने विधायकों को होटल में किया सुराक्षित
महाराष्ट्र। शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ आज सुनवाई करेगी। पीठ में जज संजीव खन्ना, अशोक भूषण और एनवी रमन्ना शामिल हैं। दूसरी और शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस ने अपने अपने विधायकों को होटल में सुराक्षित किया है। विधायकों को किसी से मिलने पर पांबदी है।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई यचिका में तीनों दल ने मांग कि है कि राज्यपाल के उस आदेश को निरस्त किया जाएग जिसमें बीजेपी को सरकार बनाने को कहा गया। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का आदेश दे। साथ ही कोर्ट रविवार को ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बहुमत सबित करने का मौका दोनों पक्षों को दे।