14 अप्रैल के बाद हो सकता है लॉकडाउन का दूसरा चरण !
— लॉकडाउन बढाने के पक्ष में सरकार,विपक्ष और विशेषज्ञ
— राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय लेकर होगा अंतिम निर्णय
दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रामण के बढते मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू कर सकती है। अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है,लेकिन विपक्षी दल,सरकार और उसके साथ के दलों, विशेषज्ञ लॉकडाउन बढाने के पक्ष में है। लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इससे पहले केंद्र सरकार को इस पर फैसला लेना है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढते संक्रामण को लेकर किए जाने वाले उपायों पर सुझाव पर सभी सर्वदलीय प्रतिनिधियों से विडियों कॉफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की । मौजूदा हलातों को देखते हुए सभी विपक्षी दलों ने लॉकडाउन को बढाने के पक्ष में सहमति जताई है। सभी नेताओं का मानना है कि लॉकडाउन ही एक कारगर उपाय है कोरोना वायरस के संक्रामण को फैलने से रोकना का। वहीं विशेषज्ञकी भी यही राय है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू करना अवशयक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लडाई लंबी चलेगी। सरकार की प्राथमिकता हर एक जंदगी बचाने की है। यह समय सामाजिक आपातकाल की तरह है। ऐसे में कुछ सख्त कदम तो उठाने ही होंगे। पीएम मोदी ने कहा देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू करने न करने का निर्णय वो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद लेंगे। सर्वदलीय बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के प्रतिनिधि शामिल हुए