NationalTop Stories

बंगाल के मुसलमानों ने कहा जो अपराध करें उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाही हो

— मुसलमानों ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र

बंगाल। प्रदेश में हो रही हिंसा और मारपीट की घटना को आए दिन विपक्ष सीएम ममता बनर्जी को घेरता है। देश भर में ममता बनर्जी को हिंसा के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। इस बीच यहां के मुसलमानों ने कहा है कि जो भी अपराध करें उसके खिलाफ कार्रवाही होना ही चाहिए। इस अशय का पत्र मुसलमानों ने ममता बनर्जी को लिखा है।

सीएम को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में हुई हिंसा की घटनाओं से हर समुदाय की चिंता बढी है। सरकार को उन लोगो पर सख्ती से कार्रवाही करना चाहिए जो किसी भी तरह के उपराध में शामिल है चाहे वो उनके समुदाय मुसलमान को क्यों न हो। पत्र में लिखा गया है कि बंगाल सरकार किसी समुदाय विशेष की नहीं है। सरकार सभी की है।

पत्र में सुझाव दिया गया है कि सरकार को मुसलमान युवाओं और पिछडे परिवारों के लिए कार्यशाला का आयोलन कर उन्हें समाज में रहने के तरीके पर समझ पैदा करना चाहिए। साथ ही सरकार को इस तरह के भम्र को भी दूर करना होगा कि मुसलमानों को अधिक लाभ दिया जा रहा है। सरकार इस दिशा में काम करेगी ता बंगाल में काफी हद तक एकता और सदभावना का महौल बनेगा।

Related Articles

Back to top button