Top Stories
कर्नाटक सरकार गिरेगी या बच जाएग़ी?
कर्नाटक। प्रदेश की कांग्रेस और जदएस गठबंधन की सरकार को विधानसभा में विश्वास मत सबित करना होगा। इस समय विधानसभा में बीजेपी और सरकार के दोनों दलों के बीच वोटिंग को लेकर खींचतान चल रही है। सरकार वोटिंग को टाल रही है वहीं बीजेपी वोटिंग को जल्द करना चाहिती है। बीजेपी जल्द वोटिंग को लेकर राज्यपाल के पास शिकायत लेकर पहुंची है कि सरकार वोटिंग करवाने में देरी कर रही है। सीएम कुमारस्वामी ने उनके पास पर्याप्त संख्याबल है वहीं बीजेपी का कहना है कि सरकार विश्वास मत सबित नहीं कर पाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस और र्निदलीय सहित कुल 15 विधाकय इस्तीफा दे चकें है जिससे सरकार अल्पमत में आई है। अब देखना होगा कि सरकार विश्वासमत सबति करती है या कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी और बागी विधायकों को मंत्री पद मिलगा।