दिग्विजय सिंह की मुख़ालफ़त करने वाले पूर्व मंत्री ने पूछा मालवा से बीजेपी का बड़ा नेता कौन?
मध्यप्रदेश। कांग्रेस सरकार में वनमंत्री रहे उमंग सिंघर इन दिनों ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी से सवाल सवाल खेल रहे है। गुरूवार को उन्होंने भाजपा से दूसरा सवाल किया है कि मालवा का बीजेपी का बड़ा नेता कौन है? श्री सिंघर ने विकल्प भी दिए जिसमें पहला नाम मंत्री तुलसी सिलावट,दूसरा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और तीसरा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नाम शामिल है।
दरअसल, पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिघार ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है,हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस के 22 विधायकों को तोड कर कमलनाथ सरकार को गिरा कर सरकार बनाई है। 22 बागी विधायकों में शामिल सिंधिया कैप के तुलसी सिलावट को शिवराज सरकार में मंत्री बनाया गया है। तुलसी सिलावट को इंदौर संभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके उन्हें जल संसाधन मंत्रालय भी सौंपा गया है। इसी के चलते पूर्व मंत्री उमंग सिघार ने बीजेपी पर कटाक्ष के रूप में यह सवाल किया कि मालवा का बडा नेता कौन है..तुलसी सिलावट या पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन या राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय..।
उमंग सिघार वहीं पूर्व मंत्री है जिन्होंने अपनी सरकार को जमकर घेरा था और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुख़ालफ़त की थी। यहां तक कि उन्होंने कई तरह के आरोप पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगाए थे। उस समय सिंधिया कैंप के कई मंत्रियों ने सिघार के सुर में सुर मिलाए थे।