पहली प्राथमिकता COVID19 से मुक़ाबला है, बाक़ी सब बाद में : सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश। मुख्यमत्री पद की शपथ लेने के ठीक बाद सबसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता OVIDー19 से मुक़ाबला है, बाक़ी सब बाद में..। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएम बनते ही वो काम पर लग गए है और कोरोना महामारी के खिलाफ गंभीरता से लडाई लडी जाएगी। हलांकि अभी तक इस संबंध में कोई नए निर्देश,आदेश या निर्णय नहीं लिए गए है।
— महाराज आपका सदैव हॄदय से आभारी हूँ…
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर श्री शिवराजसिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई। प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप के नेतृत्व में मप्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इसके जबाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मैं आपका हॄदय से आभारी हूँ और आपका अभिनंदन करता हूँ। हम मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए साथ मिलकर सदैव कार्य करते रहेंगे।
-22 बागियों को नहीं भूलें शिवराज…
शिवराज सिंह चौहान उन 22 बागियों को भी नहीं भूले जिनकी बागावत के दम पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और वो फिर से सीएम बनें। सीएम बनते ही शिवरात ने पहले तीन ट्विट किए जिसमें पहला कोरोना को लेकर, दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार और तीसरा 22 बागियों के संबध में किया। शिवराज सिंह चौहान कहा कि जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन साथियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।