NationalTop Stories

जम्मू-कश्मीर के विकास का खाका तैयार करने केंद्र सरकार ने बनाया मंत्रीसमूह

 

— मंत्री समूह 30 अक्टूबर तक केंद्र सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट

 

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। सरकार ने विकास का खाका तैयार करने के लिए मंत्रीसमूह बनाया है। यह समूह अपनी रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक केंद्र सरकार को सौपेगा।  केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए मंत्री समू​ह में अध्यक्ष कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद होंगे और सदस्य के रूप में जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और नरेंद्र तोमर को शामिल किया है। यह समूह जम्मू-कश्मीर के आर्थिक और सामाजिक विकास पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया है। वही जम्मू-कश्मीर से Ladakhको अलग कर उसे भी केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया है। हलांकि दोनों ही जगहों पर 31 अक्टूबर से नए आदेश लागू होंगे। केंइ्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए धारा 370 को हटाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कही थी। धारा 370 हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में हलात धीरे —धीरे समान्य हो रहे है। बुधवार को कई स्कूलों को खोला गया है। वही 81 थाना के इलाकों में आम लोगों के घर से बाहर आने जाने पर लगी रोक हटाई गई है।

Related Articles

Back to top button