दस फीसदी सांसद भी शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद नहीं हुए
– कोरम के अभाव में सदन सामवार तक स्थागित
दिल्ली। सरकार हो या विपक्ष उसके सांसद लोकसभा सदन की कार्रवाही को लेकर कितने गंभीर है इसका अंदाजा इससे लगया जा सकता है कि शुक्रवार की शाम सदन में मात्र 17 —18 सांसद मौजूद थे और कोरम के अभाव में सदन को सोमवार तक स्थागित किया किया। दरअसल, शुक्रवार को लोकसभा में देर शाम सांसद जगदंबिका पाल प्राइवेट मेंबर बिल पेश कर रहे थे इसी समय आम आदमी पाटी के सांसद भगवंत मान ने कोरम बेल का उपयोग कर बातया कि संदन में कोरम ही पूरा नहीं है ऐसे में बिल कैसे पेश किया जा सकता है। बेल बजने के बाद 15 से 17—18 सांसद तक संख्या बढी,लेकिन फिर कोरम पूरा नहीं हुआ तो सदन को सोमवार तक स्थागित करना पडा। सदन में सांसदो की कुल संख्या में से दस फीसदी सांसद मौजूद होना चाहिए। लोकसभा में कुल सांसदों की संख्या 542 हैं जिसमें बीजेपी गठबंधन सांसदो की संख्या 352 है, कांग्रेस के कुल 52 सांसद है। इस हिसाब से सदन में कोरम पूरा करने के 54 सांसदों की संख्या होना चाहिए। शुक्रवार सदन में मौजूद सांसदो की संख्या सिर्फ 17—18 थी,इसलिए कोरम का अभाव रहा। कोरम बेल बजाने वाले आम आदती पार्टी के सांसद भगवंत मान का कहना है कि सरकार को यह तय करना चाहिए कि उसके सांसद और मंत्री सदन में मौजूद रहे।