Top Stories

संयुक्त राष्ट्र शिविर पर हुआ आतंकवादी हमला, दस शांतिसैनिकों की मौत

उत्तरी माली में संयुक्त राष्ट्र के एक शिविर पर हुए हमले में चाड के कम से कम दस संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। माली में यूनाइटेड नेशन्स मल्टीडायमेंशनल इंटिग्रेटेड स्टेबलाइजेशन मिशन (एमआईएनयूएसएमए) के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया, ” अब तक कम से कम आठ शांति सैनिकों की मौत हुई।” सूत्र ने बताया कि यह हमला अल्जीरिया की सीमा से लगे एग्यूलहोक में रविवार को तड़के हुई। वहीं माली के सुरक्षा बल के एक सूत्र ने बताया कि कम से कम छह लोगों की मौत हुई और 19 घायल हो गए। वहीं उत्तरी माली के एक राजनयिक ने एएफपी को बताया कि कई हमलावर भी मारे गए हैं।

पिछले साल अप्रैल में इसी शिविर पर हुए हमले में दो शांतिसैनिकों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। संयुक्त राष्ट्र के एक मिशन के तहत माली में 13,000 से ज्यादा शांतिसैनिक तैनात हैं। इसकी स्थापना 2012 इस्लामिक मिलिशिया के उत्तरी माली पर कब्जा जमाने के बाद किया गया था। लेकिन 2013 में उन्हें फ्रांस के सैनिकों ने पीछे धकेल दिया था।

बमाको सरकार और सशस्त्र समूहों के बीच 2015 में एक शांति समझौता पर हस्ताक्षर हुआ, जिसका लक्ष्य माली में शांति बहाल करना था। लेकिन इस समझौते के बाद भी यहां इस्लामिक आतंकवादियों के हमले जारी रहे और उन्होंने बुर्किनी फासो और नाइजर में भी हमले किए

Related Articles

Back to top button