BJP की B टीम के तमगे पर भड़के ओवैसी, कहा- जनेऊधारी सबको समझते हैं मलिच्छ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीआरएस को बीजेपी की बी टीम बताया है. राहुल ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर पीएम मोदी के रबर स्टैंप के रूप में काम कर रहे हैं.
राहुल ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर भी निशाना साधते हुए उसे बीजेपी की सी टीम बताया. राहुल ने कहा कि बीजेपी की सी टीम का काम बीजेपी विरोधी और केसीआर के वोट को काटना है. राहुल ने तेलंगाना के लोगों को इनके झांसे में न आने की नसीहत दी है.
वहीं ओवैसी ने भी राहुल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने राहुल पर तंज करते हुए कहा कि जनेऊधारी हमेशा सोचेगा कि वो नंबर एक है. और उनके अलावा बाकी जो सवर्ण नहीं हैं, वे अशुद्ध और मलिच्छ हैं. क्या जनेऊधारी बताएंगे कि 1998 से 2012 तक मैं क्या रहा? कांग्रेस हिंदुत्व की बी टीम है. हमारी स्वतंत्रता और राजनीतिक पहचान को दबाने वालों के प्रति हमारी कोई वफादारी नहीं है.
तेलंगाना में मतदान की तारीख करीब आने के साथ ही नए-नए समीकरण उभरकर सामने आ रहे हैं. रविवार को ही ओवैसी ने बीजेपी के खिलाफ टीआरएस के प्रत्याशी का प्रचार किया. ऐसा AIMIM के इतिहास में पहली बार हुआ है जब असदुद्दीन ओवैसी टीआरएस का प्रचार कर रहे हों.
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी, जिनकी हैदराबाद में खासी लोकप्रियता है, वे यहां की कई सीटों पर मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं. अपनी पार्टी के उम्मीदवार के साथ ओवैसी टीआरएस को भी फायदा पहुंचाएंगे. हालांकि टीआरएस और ओवैसी की पार्टी में कोई औपचारिक गठबंधन नहीं है, लेकिन जानकारों की मानें तो राज्य में टीआरएस और एआईएमआईएम की जुगलबंदी किसी से छिपी नहीं है और दोनो ही दल फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं.