BIHAR POLITICS: पहले नीतिश को बाहर निकालो
बिहार। बिहार विधानसभा में स्पीकर चुनाव के लिए गहमागमी बढ गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अडे हैं कि पहले नीतिश को बाहर निकालो। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है और विपक्ष के विधायकों द्वारा नारेबाजी की जा रही है.
बिहार में आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों में मुकाबला है. लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया. हालांकि, हंगामे के बीच वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि बिहार में इस बार विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है. एनडीए के लिए बीजेपी की ओर से विजय सिन्हा और विपक्ष की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. बिहार में ऐसा करीब 5 दशक के बाद हो रहा है, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा हो. बता दें कि एनडीए के पास 125 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के बाद 110 विधायक हैं.