Top Stories

ब्रॉड ने किया साफ- एंडरसन और मेरा सभी 5 टेस्ट मैच खेलना तय नहीं

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें और जेम्स एंडरसन को रोटेट किया जाएगा ताकि उनके कार्यभार में संतुलन बनाया जा सके.

ब्रॉड ने कहा, ‘यह टॉस, पिचों और कार्यभार पर निर्भर करेगा. यदि 250 ओवरों के दो टेस्ट हो गए तो यह सोचना मुश्किल है कि सभी तेज गेंदबाज छह सप्ताह में पांचों टेस्ट खेलेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘जब पिच सपाट हो और स्पिनर काफी काम कर रहे हो तो आपको इतनी गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती लेकिन जब गेंद रिवर्स स्विंग ले रही हो और पिच हरी भरी हो तो कई बार आपका काम कई गुना बढ जाता है.’ ब्रॉड ने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन पहले ही सूचित कर चुका है कि तेज गेंदबाजों का रोटेशन किया जाएगा.

ब्रॉड ने कहा, ‘पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है कि किसी टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़े तो दुखी होने की जरूरत नहीं है. यह कोई निजी हमला या बाहर करना नहीं है बल्कि प्रबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी को बराबर मौका मिले.’ उन्होंने कहा कि वह कभी खराब फॉर्म की वजह से बाहर नहीं होना चाहते.

ब्रॉड ने कहा, ‘मैं ऐसे मुकाम पर नहीं पहुंचना चाहता जब मुझसे कहा जाए कि वापस लौटकर काउंटी क्रिकेट खेलो. आपके बाहर होने पर नए गेंदबाज आते हैं. आप टीम में रहते हैं तो ईकाई का हिस्सा रहते हैं. पांच टेस्ट मैचों में बदलाव तो किए जाएंगे लेकिन हम इसे समझते हैं.

Related Articles

Back to top button