Top Stories

10 साल में स्कूटर से ऑडी कार तक पहुंच गया सट्टा किंग श्याम बोहरा

तीन दशक पहले शुरू हुआ सट्टा कारोबार अब देश के बड़े शहरों से लेकर गांव की गलियों तक पहुंच गया है। कम समय में करोड़पति बनने के लालच में सैकड़ों घर उजाड़ चुके इस कारोबार से जुड़े लोगों के अपना कायदा-कानून है। इसी क्रम में दवा का अवैध कारोबार करने वाला श्याम बोहरा एक दशक में करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया। पॉश कॉलोनी में कोठी और ऑडी कार की सवारी करने वाले इस सटोरिये के बड़े बनने के पीछे सफेदपोश और अफसरों का संरक्षण बताया जा रहा है। आगरा के ताजगंज के पारसनाथ पंचवटी में रहने वाला श्याम बोहरा पुत्र श्रीराम बोहरा पंद्रह साल से सट्टे का काला कारोबार कर रहा है।

जानकारों की मने तो दस साल पहले वह दवा का अवैध कारोबार करता था और स्कूटर से चलता था। वर्ष 2008 में ताजगंज के एक स्थानीय नेता का संरक्षण था। उसके माध्यम से एक माननीय से संबंध बनाए और बडे़ स्तर पर कारोबार शुरू कर दिया। वर्ष 2009 में पहली बार उसका सट्टे में नाम सामने आया। मगर, पुलिस ने उसे बचा दिया। कुछ ही दिन में वह शहर का सबसे बड़ा बुकी बन गया और ऑडी कार से चलने लगा। सफेदपोशों और अफसरों के संरक्षण के चलते उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आचार संहित लगने के बाद फरवरी 2017 में पहली बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ताजगंज थाने में धोखाधड़ी और 13 जुआ एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ। चार दिन बाद जमानत पर वह जेल से बाहर आ गया। इसमें पुलिस ने मई 2017 में केवल 3 /4 जुआ अधिनियम में चार्जशीट लगाकर काम खत्म कर दिया। इसमें श्याम बोहरा के साथी जिप्पी और शैलेष अग्रवाल उर्फ निक्की के नाम निकाल दिए गए। इसके बाद फिर खुलेआम खेल चल रहा था। चर्चाएं हैं कि अब उसकी पैरवी शहर के एक बड़े कारोबारी द्वारा की जा रही है। कारोबारी की अफसरों से करीबी के चलते वर्ष 2017 में सटोरिये को पकड़ने वाली पुलिस टीम पर गाज गिर गई। कुछ के गैर जनपद तबादले हुए तो कुछ पुलिसकर्मियों की जांच खुलीं। हालात ऐसी हो गई कि पुलिस भी इस सटोरिये से डरने लगी है। उसको पकड़ना तो दूर पुलिसकर्मी उसके बारे में बात करने से भी डरते हैं।

आलीशान कोठी और होटल भी

शहर के सबसे बड़े बुकी का ताजनगरी में एक होटल है और शहर की पॉश कॉलोनियों में कोठियां हैं। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में उसकी प्रॉपर्टी हैं।

बोहरा के बेटे के खिलाड़ियों के साथ फोटो वायरल

श्याम बोहरा के बेटे के कई बड़े खिलाड़ियों के साथ फोटो हैं। साउथ अफ्रीका के जेपी डूमनी का मुंबई के ट्राइडेंट होटल का फोटो उसके फेसबुक प्रोफाइल पर था। कई अन्य खिलाड़ियों के साथ भी उसके फोटो हैं। बोहरा के पकड़े जाने के बाद यह फोटो वायरल होने लगा। इसके बाद यह फोटो फेसबुक प्रोफाइल से हटा दिए गए। यह साबित करता है कि सटोरिये की बड़े क्रिकेटर्स से भी पहचान है।

गैंगस्टर में भी पुलिस ने निकाल दिया था नाम

श्याम बोहरा का सट्टा वर्ष 2009 में ताजगंज क्षेत्र में पकड़ा गया था। उसके कई साथियों को जुआ एक्ट के साथ-साथ गैंगस्टर में जेल भेजा गया। इसमें श्याम बोहरा का नाम भी पुलिस ने खोल दिया। गैंगस्टर की विवेचना पहले रकाबगंज से हुई, फिर पर्यटन थाने में स्थानांतरित हुई। फ़िलहाल श्याम बोहरा जेल में है और पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में लगी हुई है.

फर्जी आईडी पर लिया था सिम कार्ड

जेल में बंद सट्टा किंग श्याम बोहरा ने फर्जी आईडी पर सिम कार्ड लिए थे। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है, उसके खिलाफ और केस दर्ज किए जा सकते हैं। पुलिस इस पर विचार कर रही है। उसका एक सिम दूसरे की आईडी पर मिला था। यह हाथरस के सब्जी विक्रेता की आईडी पर था। इस पर पुलिस जालसाजी का केस दर्ज कर चुकी है। नई जानकारी यह मिली थी कि उसके दो सिम कार्ड के लिए लगी आईडी दिल्ली की थीं।

Related Articles

Back to top button