BusinessTop Stories
शेयर बाज़ार: रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटा
आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ाने तथा विदेशी पूंजी की जारी निकासी के कारण आज दूसरे दिन भी रुपये की गिरावट जारी रही और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 68.77 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी।
एक डीलर ने बताया कि अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापारिक तनाव के नये चरम पर पहुंचने से विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपया पर दबाव रहा।
उसने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम रही। पिछले कारोबारी दिवस में रुपया 27 पैसे गिरकर 68.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 223.64 अंक यानी 0.60 प्रतिशत सुधरकर 37,388.80 अंक पर रहा।