कुछ सांसदो को आया पीएमओ से फोन,कुछ इंतजार में
— नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारेाह आज शाम
— राष्ट्रपति भवन में होगा भव्य आयोजन
दिल्ली। गुरूवार शाम 7 बजे से राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद और तीन दर्जन से अधिक केबिनेट और राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगें। प्रधानमंत्री और मंत्रियों को राष्ट्रपति शपथ दिलवाएंगे, कुछ सांसदो को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ गया है, जबकि कुछ अभी इंतजार में हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से राजनाथ सिंह, पीयुष गोयल, सदानंद गौडा, स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मेघवाल, नितिन गडकरी,निर्मला सीतारमण,सुरेश प्रभु,रविशंकर प्रसाद, वीके सिंह,रामविलास पासवान,प्रकाश जावडेकर,अरविंद सवांत, सुषमा सवराज, प्रहलाद पटेल को फोन आने की सूचना है। इसके अलावा अमित शाह का ग्रहमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। दोपहर बाद तक कुछ और सांसदो को पीएमओ से फोन पहुंचेंगे। मोदी के मंत्रीमंडल में सभी सहयोगी दलों के एक सदस्य को शामिल करने का प्रयास किया गया है। मंत्रीमंडल में 75 से अधिक उम्र के सांसदो को जगह नहीं मिलेगी।
—इनके नाम भी हो सकते है..
मंत्रिमण्डल में बाबूल सुप्रियो, डॉ जितेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान,कैलाश चौधरी, रवींदर नाथ,गरिराज सिंह, पुषोत्तम रूपल, मनसुख वाशना, कृष्ण रेड्डी,राजकुमार, अनुप्रिया पटेल, नित्तयांनद राय,किरन रज्जू, मुख्तियार अब्बास नकवी, हरसिमरत कौर बादल, पहलाद जोशी, सुरेश अंगदी, रामदास अठवाले भी मंत्री पद की शपथ आज शाम ले सकते है।
—सात हजार मेहमान होंगे शामिल
प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश के कुछ सात हजार मेहमान शमिल होंगे। इसमें सभी राजनैतिक दलों के नेता, मुख्यमंत्री होंगे। दोपहर में श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत पहुंच गए है, वे शाम को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा भी अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आने की खबर है।
— समारोह में हर तरह का खाना परोसा जायगा
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के लिए हर तरह के खाने का इंतजाम किया जा रहा है। जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी होगा। भारतीय और पश्चिमी स्नैक्स, फिंगर फूड और डेजर्ट रहेंगा । समोसा, सैंडविच, लेमन टार्ट्स, बंगाली मिठाई राजभोग, नींबू टार्ट्स यूके की स्वादिष्ट मिठाइयां हैं, जो स्वादिष्ट टैंगी नींबू दही से बनाई जाती हैं। दाल किशनी विशेष तौर पर तैयार की गई है।
-बदल सकते है अधिकारी भी…
नरेंद्र मादेी के प्रधानमंत्री दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यकाल के शीर्ष तीन अधिकारी बदल सकते है। जिसमें प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अतिरिक्त प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल है। प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा 74 साल हो गए इसलिए उनकी सेवा वपास की जा सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ ही पीएमओ कार्यालय में अटैच किए गए अधिकारियों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता है। अब इन तीनों के फिर से अगले पांच साल के लिए नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए है।