Top Stories

कोरोना काल के मानसिक तनाव के दौरान कुछ खुशी देने वाली गतिविधि

-हनुमानजयंती का मून कहलायेगा पिंकमून –

सारिका घारू

मंगलवार (27अप्रैल2021) को हनुमान जयंती के अवसर पर पूर्णिमा का चंद्रमा दिखेगा विशाल। शाम लगभग 7 बजकर 9 मिनिट पर पूर्व दिशा में जब चंद्रमा उदित होगा तो उसका आकार सामान्य पूर्णिमा के चंद्रमा की तुलना में बड़ा होगा और चमक भी अधिक होगी। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह खगोलिय घटना सुपरमून कहलाती है। यह इस साल पहला सुपरमून होगा सारिका घारू ने बताया कि 99.7प्रतिशत चमक के साथ चमकने वाले इस मून को यूएसए में बसंत ऋतु के आरंभ में खिलने वाले गुलाबी फूलों के आधार पर पिंक मून का नाम दिया गया गया है। चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी लगभग 358113 किमी होगी। यह रात भर आकाश में रहकर सुबह सबेरे लगभग 6 :40  पर अस्त होगा।सारिका ने मॉडल की मदद से बताया कि चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा अंडाकार पथ पर  करते हुए 361885 किमी से कम दूरी पर रहता है तो उस समय पूर्णिमा का चांद सुपरमून कहलाता है। यह माइक्रोमून की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज़्यादा चमकदार दिखता है।सारिका ने बताया कि सुपरमून को यादगार बनाने क्षितिज से उदित हो रहे चन्द्रमा की फोटोग्राफी की जा सकती है। मून इलुजन की घटना के कारण चंद्रमा विशाल गोले के रूप में दिखेगा।इस साल दो सुपरमून दिखने जा रहे हैं अगला सुपरमून 26 मई को होगा। तो हो जाइए तैयार अपने घर आंगन से इस अदभुत खगोलीय घटना के दीदार के लिए।जबलपुर में चन्द्रोदय शाम 18:58, छिंदवाड़ा में शाम 19:01,होशंगाबाद में शाम 19:07, भोपाल में शाम 19:09, इंदौर में शाम 19:15 पर।

Related Articles

Back to top button