Top Stories

भारत में कोरोना संक्रामण के अब तक 1071 मरीज, 29 की मौत

दिल्ली। भारत में 30 मार्च शाम तक कुल मरीजों की संख्या 1071 हो गई ​है। जबकि अब तक कुल 29 लोगों की मौत हुई है। पिछले चौबीस घंटे में 92 नए मरीज पाए गए है और 4 लोगों की मौत हुई है। सराकर ने लोगों ने अपील की है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। अपने घरों में रहे और थोडी थोडी में देर में साबून से अच्छी तरह अपने हाथ धोते रहे। घर में साफ सफाई रखें। अगर बहुत जरूरी हो तो लोगों से तीन फिट की दूरी बनाकर बात करें। घर से बाहर निकला जरूरी हो तो मास्क जरूरी लगाए। घर लौंटने पर बाहर ही जुते, चप्पल उतार दें और अच्छी तरह साबून से हाथों को रकड कर धोएं। कपडों को सबसे पहले सर्फ में गरम पानी से धोकर बाहर सुखने डाल दें। इन सावधान का कढाई से पालन करने पर आप और अपका परिवार कोरोना संक्रामण से बच सकतें है।

Related Articles

Back to top button