तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला…पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने कहा राजीव गांधी पोत विराट पर छुट्टी मनाने नहीं सरकारी काम से गए थे
दिल्ली। बीते बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी पर आरोप लगाए कि पोत विरोट का उपयोग छुटृटी मनाने के लिए किया गया,उनके इस बयान पर उस समय के पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने कहा राजीव गांधी पोत विराट पर छुट्टी मनाने नहीं सरकारी काम से गए थे। पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास के बयान के बाद मोदी का एक और झूठ के जोक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में देश के सामने न्यूज चैनल की तरह बडा खुलासा किया था,यह खुलासा था कि पूर्व प्रधानमंत्री रजीव गांधी परिवार सहित सेना के पोत विराट पर इस दिन तक छुट्टी मनाने गए थे,इसमें इटली से उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने बताया कि राजीव गांधी ने पोत को इस्तमाल एक टेक्सी की तरह किया। बीते 24 घंटे में उनके यह आरोप पर खूब चर्चा हुई,गुरूवार की शाम पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने पीएम नरेंद्र मोदी के आरोप को झूठा बताया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी विराट पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण में गए थे। यह दौरा सरकारी था, वे छुट्टी मनाने के लिए पोत विराट पर नहीं गए।
कांग्रेस ने पीएम मोदी के आरोपर पर कहा कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है। वे असल मुदृो पर बात करने के बजाए इधर उधर की बातें करते हैं जिससे जनता उनसे उनके पांच साल के कार्यकाल पर सवाल नही पूछें। कांग्रेस ने यह भी कहा कि सेना के पूर्व अधिकारियों ने ही मोदी के आरोपों का खंडन कर दिया,फिर कुछ कहने के लिए बचता ही नहीं है।