Madhy PradeshTop Stories

एंबुलेंस से कर रहे थे शराब की तस्करी, 160 लीटर देशी शराब संग दो गिरफ्तार

पुलिस ने एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नीली बत्ती लगे वाहन को चेक किया गया और शराब बरामद की गई।
एंबुलेंस से कर रहे थे शराब की तस्करी, 160 लीटर देशी शराब संग दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नीली बत्ती लगे वाहन को चेक किया गया और शराब बरामद की गई।

मंडलोई ने बताया कि इस कार्रवाई में 4 कैनों में भरी 160 लीटर देशी शराब बरामद हुई है। वाहन से मालवीय नगर महू निवासी विजय चौहान और विक्रम चौहान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह उक्त वाहन से शराब परिवहन व गौवंश परिवहन के अवैध काम करते थे। विक्रम के विरुद्ध गोवंश परिवहन को लेकर बड़वानी जिले के खेतिया और धार जिले के धामनोद में भी अपराध दर्ज हैं।

इसी गाड़ी से करते थे गोवंश की तस्करी
डीएसपी मंडलोई ने बताया कि किसी के द्वारा पीछा किए जाने अथवा भीड़ भरे इलाके से निकलने के लिए हुए उक्त वाहन पर नीली बत्ती लगा देते थे ताकि एंबुलेंस होने का भ्रम हो। एंबुलेंस में पीछे की तरफ पार्टीशन बना के रखे गए थे जिससे वे अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करते थे।

Related Articles

Back to top button