EntertainmentNationalTop Stories

गायक हार्ड कौर ने भागवत और योगी पर की टिप्पणी,एफआईआर दर्ज

 

उत्ताप्रदेश। वाराणसी के पुलिस थाने में एक वकील की शिकायत पर गायक हार्ड कौर (तरन कौर ढिल्लों) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हार्ड कौर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की थी। वकील ने अपनी शिकायत में इस टिप्पणी को ही मुकदमें का आधार बनाया है।

जानकारी के अनुसार गायक हार्ड कौर (तरन कौर ढिल्लों) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पोस्ट कर अपत्तिजनक पोस्ट की थी,जिस पर वाराणसी के वकील शशांक शेखर ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। वकील शशांक शेखर ने अपनी शिकायत में कहा कि गायक हार्ड कौर  ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उप्र सीएम योगीअदित्यनाथ पर बेहद गलत भाषा में टिप्पणी की है,जिसे माफ नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि गायाक हार्ड कौर (तरन कौर ढिल्लों) का जन्म भारत में हुआ लेकिन वो यूके रहने चली गई थी। कई सालों बाद उन्होंने मूव यॉर बॉडी गाने से अपनी पहचान दुनिया भर में बनाई और अब वो सफल गायक है।

Related Articles

Back to top button