यूथ ओलंपिक: फाइनल में हारे शटलर लक्ष्य सेन, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
भारत के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन युवा ओलंपिक खेलों के फाइनल में चीन के लि शिफेंग से सीधे गेमों में हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
मौजूदा जूनियर एशियाई चैंपियन सेन को 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में 15-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी. लक्ष्य ने जुलाई में एशियाई चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनल में शिफेंग को सीधे गेमों में हराया था, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इसका बदला चुकता कर लिया.
पहले गेम में शिफेंग ने शुरुआती बढ़त लेकर स्कोर 14-5 कर लिया. सेन ने हालांकि अंतर 13-16 का किया, लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके. चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में शुरू में शिफेंग 8-7 से आगे थे, लेकिन बाद में सेन ने अंतर 11-14 का कर दिया. चीनी खिलाड़ी ने तीन अंक का अंतर बनाए रखा और 19-21 से ये गेम भी अपनी झोली में डाला.
लक्ष्य ने मैच के बाद अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी के बारे में कहा, ‘वह शानदार खेल खेले और अहम अंक जीत ले गए. मैं अपने आप को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाया. मैं पदक जीतने वाला दूसरा भारतीय बनकर खुश हूं.’