शिवराज ने पिट्ठू बोला, आएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मोर्चा खोला
(कीर्ति राणा)
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कलेक्टर को पिट्ठू कहने के साथ ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किए जाने से प्रदेश के आयएएस नाराज हो गए हैं।मप्र आएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिवराज सिंह की अमर्यादित बोली के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव को पत्र लिख कर अपनी नाराजी का बम फोड़ दिया है।आयएस एसोसिएशन के इस पत्र से शिवराज सिंह को प्रचार से बेन करने की मांग कर रही कांग्रेस को निश्चित तौर पर बल मिलेगा।
मप्र के प्रशासनिक इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर है जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आयएएस एसोसिएशन ने चलते चुनाव में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है।इसके साथ ही ऐसी तत्परता भी पहली बार नजर आई है कि प्रमोटी कलेक्टर (श्रीनिवास शर्मा) के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार पर आयएएस इतनी जल्दी दुखी हुए हैं। शिवराज सिंह मप्र के लगातार तीन बार सफलतम मुख्यमंत्री के रूप में देश में पहचान बना सके तो उसका श्रेय पर्दे के पीछे काम करने वाली आयएएस लॉबी को ही दिया जाता रहा है, अब वही आयएएस लॉबी पूर्व सीएम के बयान से दुखी हो गई है। वर्तमान में आयएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष गौरी सिंह और सचिव संजय गोयल हैं। सचिव के हस्ताक्षर से 25 अप्रैल को वीएल कांताराव को लिखे इस पत्र में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा गया है कि सार्वजनिक आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को लेकर जो टिप्पणी की है वह चुनाव कार्य में लगी प्रशासनिक मशीनरी का मनोबल गिराने के साथ ही निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव प्रक्रिया को भी प्रभावित करने वाली है।इलेक्शन कमिशन से अनुरोध है कि इसे गंभीरता से ले ताकि आदर्श कायम रह सके।
यह कहा था शिवराज ने ……
छिंदवाड़ा के उमरेठ में हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं देने को लेकर विवाद शुरु हुआ। चौराई की सभा में शिवराज सिंह ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा पर भड़कते हुए यहां तक कह दिया था कि अरे भाई, सत्ता के मद में चूर मत हो। ये कांग्रेस के पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे,हमारे दिन भी जल्दी आएंगे।तब तेरा क्या होगा।
बोलती बंद करने वाले आयोग के पाले में गेंद
मायावती, योगी आदित्यनाथ,आजमखान आदि नेताओं के बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग ने ऐसे नेताओं की बोलती बंद की है।मप्र का यह मामला उससे कुछ अलग और महत्वपूर्ण इसलिए है कि यहां शिकायतकर्ता वह आयएएस एसोसिएशन है जिन अधिकारियों की मदद से राज्य निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है।साधारण व्यक्ति की शिकायत को भी आयोग नजरअंदाज नहीं करता ऐसे में आयएएस एसोसिएशन के पत्र के आधार पर जांच, रिपोर्ट और प्रतिवेदन आदि कार्रवाई पश्चात सचेत करने, समझाइश देने की कार्रवाई तो आयोग को करना ही होगी।
शिवराज से पहले गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह भी धमका चुके
छिंदवाड़ा कलेक्टर शर्मा से अमर्यादित भाषा को आयएएस लॉबी द्वारा शिकायत किए जाने से यह हॉट इशु बन गया है। इससे पहले शिवराज सरकार में रहे गोपाल भार्गव और कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह भी अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से धमका चुके हैं।बिजली संकट को लेकर कांग्रेस की हर सभा में बिजली विभाग के अमले को मंच से अपमानित किए जाने का सिलसिला चल ही रहा है लेकिन ऐसे सारे मामलों में किसी भी अधिकारी या उनके संगठन ने राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग को अब तक कोई शिकायत नहीं की है।आयएएस लॉबी द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद अब अन्य विभागों के अधिकारी भी इसी राह पर चल सकते हैं।