शिवराज बोले प्रदेश में डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन नहीं चलेगा
– सीहोर जिलाध्यक्षों का समागम
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले के क्रिसेंट पार्क में भाजपा के दो दिवसीय जिलाध्यक्षों के सममेलन में बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में धर्म परिवर्तन नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित कर दिया गया है। अब प्रदेश में लोभ, लालच और डरा धमका कर किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1968 के कानून को और प्रभावी बनाया गया है, अब प्रदेश धर्म परिवर्तन की आड में होने वाला शोषण नहीं हो सकेगा, अब यदि कोई ऐसा करता है तो 10 साल की सजा और 50 हजार के अर्थदंड का प्रावधान कानून में रखा गया है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है कि किसी पंचायत पर कब्जा करना है तो किसी बेटी से विवाह कर लो और चुनाव लडा दो भोली भाली नाबालिग बेटिया के साथ मध्यप्रदेश की धरती पर यह नहीं चलेगाय इसके साथ ही भाजपा नेताओं की बैठक जारी है दो दिन तक यह शिविर चलेगा।