कही ना कहीं चूक तो हुई है शिवराज जी…..
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]रामनारायण ताम्रकार[/mkd_highlight]
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पाजेटिव आने के बाद से ही पूरे प्रदेश में एक चर्चा तो चल उठी है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो प्रदेश की जनता को संदेश दे रहे हैं की कोरोना से बचें। , कोरोना की लड़ाई में हमें जीतना है और उसके लिए हमें वह तीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए जिनमें मास्क लगाना दूरी मेंटेन करना और भीड़ से बचना । मुख्यमंत्री जी हर हर रोज राजनीतिक सरगर्मी के साथ सवेरे से शाम तक सक्रिय रहते रहे कोशिश भी की होगी कि दूरियां बने लेकिन फिर भी ना जाने क्यों आपको भी कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट का आज सामना करना पड़ा है ।
आप अपने स्वभाव के अनुसार स्वयं अस्पताल जा पहुंचे हैं और अपना उपचार करा रहे हैं ।आपने अपने मिलने वालों को भी आग्रह कर दिया कि जो भी पिछले दिनों उनसे मिला हो वह अपना टेस्ट जरूर कराएं । यहां तक तो ठीक है मुख्यमंत्री जी लेकिन जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बड़ी तेजी से फेल रहा है ऐसे में आपके द्वारा कहीं ना कहीं चूक तो हुई है । सोशल मीडिया पर आज आप को लेकर अनेक प्रश्न दागे जा रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि क्या मुख्यमंत्री जी ने मास्क का पूरे समय उपयोग नहीं किया ? क्या उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया ? और देश के प्रधानमंत्री जिस बात को जोर दे रहे हैं कि हर नागरिक को आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल पर डाउन करें तो क्या शिवराज जी ने अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किया ? यह प्रश्न होना भी स्वाभाविक है कि प्रदेश का मुखिया जो प्रदेश की जनता को सावधान कर रहा हो सतर्क कर रहा हो जिसके पास सरकार का पूरा हमला हो उसकी देखरेख के लिए उससे दूरियां बनाने के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी हो । फिर आखिर कोरोना उन तक कोरोना पहुंचा कैसे ।
निश्चित रूप से कहीं ना कहीं व्यवस्था में चूक है । इस व्यवस्था के प्रति भी प्रशासन तंत्र सतर्क और सजग होना चाहिए । मुख्यमंत्री जी के कोरोनावायरस होने के एक दिन पहले ही प्रदेश शासन के एक और मंत्री श्री भदोरिया भी कोरोनावायरस प्रभावित हुए प्रदेश के आईएएस और आईपीएस भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं ऐसे में मुख्यमंत्री का कोरोनावायरस होना समाज के सामने अनेक प्रश्नों को जन्म देता है । प्रश्न यह है कि आखिर इन के उत्तर आखिर देगा कौन ? शिवराज जी या फिर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगा तंत्र….। खेर जीवन है तो सवाल जवाव होते रहेंगे फिलहाल तो पूरा प्रदेश अपने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा कि वह कोरोना की जंग जिताने के लिए देश में विख्यात चिरायु अस्पताल से जल्द स्वस्थ होकर लोटे ।
( लेखक वरिष्ठ पत्रकार है )