NationalTop Stories
महाराष्ट्र में पांच साल शिवसेना की सीएम, उद्धव ठाकरे पर सहमति
महाराष्ट्र। लंबे इंजतार के बाद प्रदेश को सरकार और नया मुख्यमंत्र मिलने जा रहा है। शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना रही है और पांच साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। शिवेसना की ओर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है। आगामी दो—तीन दिन में सरकार की बनाने की प्रक्रिया पूर्ण होगी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2019 में शिवसेना और बीजेपी के बीच दरार पड गई और प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस साथ आए। कई दौर की बातचीत के अब यह तय हो गया है कि तीनों दल साझेदारी की सरकार बनाएंगे और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा।