Top Stories

शिवसेना ने की अपने विधयकों की किले बंदी,बीजेपी की बैठक आज

महाराष्ट्र। सराकर बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी में चल रही खींचतान के बीच राज्यापाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद बीजेपी रविवार को बैठक कर रही है। वहीं शिवसेना ने अपने निर्वाचित विधायकों को एक रिर्सोट में रख कर किले बंदी की है। बीजेपी की बैठक के बाद तय होगा कि क्या बीजेपी सरकार बना रही और किस के साथ?

इस बीजेपी के नेताओं के अनुसार कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को पत्र देगी और उसके बाद सदन में बहुमत सबित करने की योजना है। बहुमत सबित करने से पहले बीजेपी शिवसेना,एसीपी और कांग्रेस के विधयकों दल में सेंध लगाकर कर अपने पाले में करने का प्रयास कर सकती है। इधर शिवसेना ने अपने विधायकों को एक रिसोर्ट में ठहराया और उनसे किसी बाहरी व्यक्ति के मिलने पर पंबदी है,विधायकों के साथ शिवसेना नेता और विधायक अदित्तय ठाकरे रिसोर्ट में ही ठहरे है। शिवसेना ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायक सदन में बहुमत सिध्द् करने के दौरान बीजेपी के विरोध में वोट देंगे। इसी तरह एसीपी ने भी कहा है कि उनके विधायक भी बीजेपी के विरोध में वोट करेंगे। कांग्रेस विधायक तो बीजेपी को वोट करने के सवाल से बहुत दूर है। ऐसे में बीजेपी के लिए अभी दिल्ली दूर ही नजर आ रही है। एनसीपी नेता शरद पावर ने कहा है कि अगर बीजेपी बहुमत सबित नहीं करती है तो वो सरकार बनाने की तरफ आगे बढेंगे। इससे यह बात साफ होती है कि एनसीपी की शिवसेना के साथ बात पक्की हो गई है। एनसीपी के विधायकों की बैठक 12 नवंबर को है।

गौरतलब है कि चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी के सारकार बनाने को लेकर मांग रखी थीं जिसमें सीएम शिवसेना का होगा और पांच साल के कार्यकाल में ढाई ढाई साल दोनों दल सरकार चलाएंगे। शिवसेना की मांगों को बीजेपी ने मानने से इंकार कर दिया। बीजेपी के रूख को देकर शिवसेना ने भी अपने तेवर सख्त कर दिए और दोनों दलों में दूरी आ गई। अब शिवसेना का प्रयास है कि बीजेपी को किसी भी सूरत में सरकार नहीं बनाने देंगे।

Related Articles

Back to top button