Top Stories

पिता के कारण कानूनी पचड़े में फंसी शिल्पा-शमिता और मां सुनंदा शेट्टी, अब कोर्ट में होगी पेशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार को लेकर बुरी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी और छोटी बहन शमिता पर लोन न चुकाने के कारण केस दर्ज किया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार शेट्टी परिवार पर इस केस के दर्ज होने के कारण अब उन्हे 29 जनवरी को मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिसट्रेट अदालत में जाना पड़ेगा। दरअसल पूरा मामला यह है कि एक ऑटोमोबाईल कंपनी के मालिक परहाद आमरा ने शिल्पा के परिवार वालों के खिलाफ शिकायत की है।

इस शिकायत के अनुसार शिल्पा के स्वर्गीय पिता सुरेंद्र शेट्टी ने परहाद से 2015 में 21 लाख रुपये का लोन लिया था। परहाद ने बताया है कि उनके और सुरेंद्र शेट्टी के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। इन्ही संबंधों के कारण परहाद ने उनके पिता को बिजनेस के सिलसिले में यह कर्ज दिया था।

मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरेन्द्र शेट्टी ने परहाद आमरा से साल 2015 में बिजनेस के काम के लिए 21 लाख रुपये का लोन लिया था। रिपोर्ट के अनुसार, “आमरा ने 20 अगस्त, 2015 को पहले अपनी ऑटोमोबाइल एजेंसी के अकाउंट से 8 लाख रुपये दिये थे। उसके बाद उन्होंने 5 सितंबर, 2018 को 5 लाख और 7 अक्टूबर, 2015 को 8 लाख रुपये अपने पर्सनल अकाउंट से दिए थे। सभी पेमेंट चेक के माधयम से हुई थी।

वही इस पर डिटेल जानकारी देते हुए परहाद आमरा ने बताया कि उसने यह कर्ज तीन किश्तों मे शिल्पा के पिता को दिए। यह सभी पैसे चेके के माध्यम से सुरेंद्र शेट्टी की कंपनी को भुगतान किया गया था। परहाद ने अपनी शिकायत में उन सभी तथ्यों को पेश किया जिसमें बताया गया है कि पैसे कब और किस अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। परहाद ने यह भी खुलासा किया है कि सुरेंद्र की पत्नी सुनंदा और दोनो बेटियां भी कंपनी में पार्टनर थीं और उन्हे इस लोन के बारे में पता था। परहाद के मुताबिक शिल्पा और शमिता ने इस बात से इंकार किया है कि उनके पिता ने कोई लोन लिया था। साथ ही उन्होंने पेमेंट देने से भी मना कर दिया है।

शिल्पा ने इस बारे में कहा कि मैं कभी भी अपने पिता के बिजनेस में इंवॉल्व नही थी और न ही मुझे किसी पेमेंट के बारे में जानकारी है। यह शख्स मीडिया को गुमराह कर रहा है। मैं उसे सिर्फ अपने परिवार के कार मैकेनिक के रूप में जानती थी। शेट्टी परिवार ने फरहाद इन आरोपों को गलत बताया है

Related Articles

Back to top button