दिल्ली के सात सीएम बीजेपी उम्मीदवार,कौन लडेंगा केजरीवाल से
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सडकों के किनारों पर लगाने वाले होडिंग्स हमैशा की सुर्खियो में रहते है। इस बार जिस होडिंग पर सवाल उठाए जा रहे वो अगामी विधानसभा चुनाव पर असर डालता है। दरअसल, सडक किनारे पर लगे इस होडिंग में दिल्ली के सात सीएम उम्मीदवारों को नव वर्ष 2020 की बधाई दी गई है जिसमें मनोज तिवारी,गौतम गंभीर,विजय गोयल,डॉ.हर्षवर्धन,विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और हरदीप पुरी के नाम लिखे गए है। इस होडिंग को लेकर सियासत हो गई है। आम आदमी पार्टी ने होडिंग फोटो साझा करते हुए चुटकी ली है कि दिल्ली केे सात मुख्यमंत्री बीजेपी उम्मीदवार पर सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल के सामने कौन लडेंगा?
इस होडिंग पर छोटे अक्षरों में सौजन्य से आम आदमी पार्टी लिख हुआ है। इसका मतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले होडिंग से नए वार की तैयारी की है। इस होडिंग ने दिल्ली के लोगों के मन में यह बैठा दिया है कि बीजेपी के पास सात सीएम उम्मीदवार से है तो कौन बनेगा और आपस में कितनी लडाई होगी? यह जब आपस में ही सीएम पद के लिए लडेंगे तो जनता की बात कौन सुनेगा। होडिंग राजनीति करना आम आदमी पार्टी का इजाद किया तारीका है। बीजेपी अभी दिल्ली में इस मामले में पीछे है।
हर तरह से प्रचार…
फरवरी में दिल्ली में विधनसभा चुनाव होना है, बीजेपी चुनाव को लेकर अभी सक्रिय हुई है,जबकि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव परिणाम के ठीक एक बाद से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। आम आदमी पार्टी ने हर तारीके से दिल्ली के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है और वो काफी हद तक इसमें सफल भी हो गई है कि दिल्ली में तो केजरीवाल। लोगों तक पहुंचने में सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोई कसर नहींं छोडी।
बीजेपी को स्पष्ट करना होगा कौन होगा सीएम…
होडिंग लगाकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की मुसीबत बढा दी है। बीजेपी को अब चुनाव से पहले यह स्पष्ट करना होगा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सीएम कौन होगा। हलांकि बीजेपी को दोनों तरह से नुकसान होगा अगर वो सीएम प्रोजेक्ट करती है तो अन्य उम्मीदवारों के खेमे नाराज हो जाएंगे और नहीं करती तो वोटर का विश्वास नही मिलगा।