अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी पर लगाया 14.4 लाख रुपये का जुर्माना
—प्रवर्तन निदेशालय ने 6.88 लाख रुपये किए गए कुर्क
कश्मीर में रहने वाले और भारतविरोधी काम में लगे सैयद अलीशाह गिलानी पर प्रवर्तन निदेशालय ने 14.4 लाख रुपये का जुर्माना किया है और 6.88 लाख रुपये किए कुर्क किए है। यह ईडी की बडी कार्रवाही है।
जानकारी के अनुसार सैयद अली शाह गिलानी ने अपने गैरकानूनी तौर पर दस हजार अमेरिकी डॉलर रखे थे,इसलिए ईडी ने शह पर जुर्माने और मुद्रा कुर्क करने की कार्रवाही की है।
गौरतलब है कि कश्मीर में रहकर भारतविरोधी काम करने वाले अलगाववादियों पर नकेल कसने का काम पुलवामा आंतकी हमले के बाद से सरकार ने तेजी से शुरू कर दिया है। यहां जिने भी अलगाववादी सक्रिय सबके ठिकाने पर पिछेले दिनों छापेमारी की गई थी। इन पर आंतकी संगठनों को मनी लॉन्डरिंग करने का संदेह है। अलगाववादियों के छिकानों से इस तरह के दस्तावेज भी छापे मारने वाले दल को मिले है।
—एक गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़ाकिर नाइक को मनी लॉन्डरिंग में सहयोग करने मामले में नजमुद्दीन सठक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।