Top Stories

‘पकौड़े बेचना भीख मांगना नहीं, स्वरोजगार है, चाय वाला PM’

नई दिल्ली। राज्य सभा में अपने पहले भाषण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी के बयान पकौड़ा वाले बयान का भी बचाव किया।

अमित शाह ने देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पकौड़ा बेचने की तुलना भिखारी से करने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने कहा, ‘करोड़ों युवा जो छोटे-छोटे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, पकौड़ा बना रहे हैं, उसकी आप भिखारी के साथ तुलना करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में 30 साल के बाद पहली बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी है।

For the first time after independence, a non-Congress party was given mandate by the public & it was BJP government led by PM Modi. In spite of getting absolute majority, we formed government with NDA members: BJP President Amit Shah in Rajya Sabha pic.twitter.com/Pd6fmbFt6q

— ANI (@ANI) February 5, 2018

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई बेरोजगार पकौड़ा बना रहा है तो उसकी दूसरी पीढ़ी आगे आ कर बड़ा उद्योगपति भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि एक चायवाला पीएम बनकर इस सदन में बैठा है। शाह के इस पहले भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद थे।
पढ़ें: NDA से मांझी-कुशवाहा हो सकते हैं अलग, टेंशन में नीतीश?
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने सवालिया लहजे में कहा कि यह किस प्रकार की मानसिकता है। पकौड़ा बनाना कोई शर्म की बात नहीं है। इसकी भिखारी के साथ तुलना करना शर्मनाक बात है।

Related Articles

Back to top button