BusinessEntertainmentlifestyleMadhy PradeshMediaNationalSportsTop StoriesWorld

भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका गया

भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस को सिक्योरिटी एजेंसियों ने संसद के एंट्री गेट पर रोक दिया. दो दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें भारत के पार्लियामेंट जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सिक्योरिटी एजेंसियों के कंफ्यूजन की वजह से उन्हें संसद के गेट पर रोक दिया गया, जिस वजह से उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर काटने पड़े.

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के भारत दौरे को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस यात्रा से आर्थिक सहयोग बढ़ाने और जमैका और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है.”

वाराणसी की गंगा आरती में हुए थे शामिल

इससे पहले बुधवार (2 अक्टूबर 2024) को जमैका के पीएम वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बुद्ध स्थली सारनाथ का दर्शन किया और पुरातात्विक धरोहर को भी देखा. उन्होंने धमेख स्तूप को भी देखा और उस पर बनी कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी जुटाई. यहां से उनका काफिला सरनाथ के लिए निकाला था. उनके वाराणसी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया था, जो हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे.

वाराणसी दौरे पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने बुधवार शाम को वहां की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए. उन्होंने नमो घाट से अलकनंदा क्रूज से चले और दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूरी आरती देखी.

जमैका के पीएम ने भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी को एक खास तस्वीर भी भेंट की. उन्होंने पीएम मोदी को 1999 में जमैका स्थित मोंटेगो बे, की यात्रा की एक तस्वीर दी. यह तस्वीर जमैका आयोजित जी-15 बैठक के लिए तत्कालीन पीएम अलट बिहारी वाजपेयी की यात्रा के दौरान की थी. इसमें पीएम जमैका में भारत के प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button