देश में कोरोना की दूसरी लहर
दिल्ली। कोरोना संक्रमण काल में यह देश के लिए बुरी खबर है। देश कोरोना की दूसरी लहर की तरफ बढने लगा है। कोरोना के एक्टिव केस (ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है) पर नजर डालें तो पिछले 3-4 दिनों में इसके कम होने की रफ्तार घटने लगी है।
आज से 7 दिन पहले हर दिन 15 से 24 हजार तक एक्टिव केस कम हो रहे थे। यह आंकड़ा अब 2-3 हजार के बीच आ गया है। 2 नवंबर को देश में 21 हजार 447 एक्टिव केस कम हुए थे। फिर 3 नवंबर को 7 हजार और 4 नवंबर को ये घटकर 6 हजार पर आ गया था। पिछले दो दिनों से 3 हजार से भी कम एक्टिव केस घट रहे हैं। 7 नवंबर को 2995 और 8 नवंबर को 2210 एक्टिव केस घटे हैं। मतलब साफ है कि अब ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 18, शनिवार को 19 और रविवार को 11 राज्यों के एक्टिव केस में इजाफा देखने को मिला है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले 3-4 दिनों में एक्टिव केस घटने की बजाय फिर से बढ़ने लगेंगे। ऐसा हुआ तो ये देश में कोरोना की दूसरी लहर मानी जाएगी। देश में अब तक 85 लाख 56 हजार 878 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 5 लाख 10 हजार 135 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 79 लाख 18 हजार 221 लोग ठीक हो चुके हैं।