Top Stories

भारत में कोरोना से लडने के लिए लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक

 

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना से लडने के लिए लॉकडाउन का दूसरा चरण की घोषाणा की है। लॉकडाउन का दूसरा चरण 14 अप्रैल रात 12 बजे से 3 मई तक लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों ने लॉकडाउन के प्रथम चरण में बहुत संयम और अनुशासन से कोरोना से मुकबला किया। उन्होंने कहा कि हमने हर समुदाय कै त्यौहार घर में रहकर मनाएं है। सबने अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

राज्यों के सरकारों बहुत ज्म्मिमदारी के साथ काम किया है। हलात को संभाला भी है। इन सब प्रयासों के बीच जिस तरह फैल रहा है उससे सरकार और सतर्क कर दिया।

Related Articles

Back to top button