रुस के राष्ट्रपति पुतिन का अहम मुद्दों पर वार्ता के लिए किम जोंग उन को न्योता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को अति महत्वपूर्ण मसलों पर विचार-विमर्श के के लिए आमंत्रित किया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने उत्तर कोरिया की आजादी के अवसर पर भेजे एक संदेश में किम के साथ शिखर वार्ता के लिए जल्द तारीख तय करने का आग्रह किया। उत्तर कोरिया का मुक्ति दिवस और दूसरे विश्वयुद्ध में जापान के समर्पण करने की 73वीं सालगिरह का समय एक ही है।
पुतिन ने किम को संबोधित करते हुए कहा, मैं द्विपक्षीय रिश्तों व क्षेत्रीय मामलों के महत्वपूर्ण मसलों पर विचार-विमर्श करने के लिए आपसे शीघ्र मिलने के लिए तैयार हूं। इससे पहले मई में रूसी राष्ट्रपति किम को रूस के ब्लादिवोस्तोक में 11-13 सितंबर के दौरान पूर्वी आर्थिक मंच के सम्मेलन में शिरकत करने को आमंत्रित कर चुके हैं। हालांकि उत्तर कोरिया ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुतिन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी पूर्वी आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने को आमंत्रित किया है।