Top Stories

रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर खुला रुपया, पहली बार 72.91 के पार पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने ऐतिहास‍िक गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.80 के स्तर पर खुला. हालांकि थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट बढ़ना शुरू हो गई.

फिलहाल रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इस गिरावट के साथ यह 72.91 के स्तर पर पहुंच गया है. इसमें यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

इससे पहले मंगलवार को रुपये ने कारोबार की शुरुआत तो मजबूत की, लेकिन कारोबार के दौरान इसमें लगातार गिरावट बढ़ती गई. इसकी वजह से यह 72.73 के स्तर पर पहुंच गया.

हालांकि कारोबार खत्म होने के दौरान रुपया थोड़ा संभला. यह 72.69 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. सोमवार के मुकाबले यह 24 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था. सोमवार को यह 72.45 के स्तर पर था. बता दें कि इस साल रुपये में अब तक 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. यह गिरावट अभी भी जारी है.

Related Articles

Back to top button