Top Stories

डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूत शुरुआत, 71.95 के स्तर पर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है. आज एक डॉलर के सामने रुपया 71.95 के स्तर पर खुला है.

इससे पहले गुरुवार को रुपये ने गिरावट का नया रिकॉर्ड बनाया था. यह 72 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंच गया. हालांकि बंद होने तक रुपया थोड़ा संभला. इसने डॉलर के मुकाबले 71.99 के स्तर पर कारोबार बंद किया.

दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार ऐसे हालात बन रहे हैं, जो इमर्जिंग इकोनॉमीज की करंसी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. इसमें तुर्की आर्थ‍िक संकट, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी शामिल है. इसके अलावा बॉन्ड यील्ड्स बढ़ने से भी रुपया कमजोर हो रहा है.

इन चुनौतियों की वजह से रुपया संभल नहीं पा रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी रुपये में जारी इस गिरावट के लिए बाहरी कारणों को जिम्मेदार बताया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहते हैं, तो आने वाले दिनों में रुपये में गिरावट और भी बढ़ सकती है. यह जैसे 72 के पार पहुंचा है. उसी तरह यह 73 का आंकड़ा भी पार कर सकता है.

Related Articles

Back to top button