Top Stories

कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों पर बोले हर्षवर्धन, सबसे ज्यादा गरीबों का हो रहा नुकसान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार नए-नए कदम उठा रही है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर कई ऐसी अफवाहें भी फैल रही हैं जिससे लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने इन सभी अफवाहों को लेकर नागरिकों को आगाह किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को इन अफवाहों पर ध्यान ना देकर जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाने को कहा है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जिनसे सबसे ज्यादा नुकसान देश के उन लोगों को हो रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा, ‘नागरिकों को उन लोगों से बचना चाहिए जो वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहें और गलत जानकारियां फैला रहे हैं। यह गरीब लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है।’

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ नई टीकाकरण नीति सोमवार से प्रभावी हो गई है। इस नई नीति के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की मुफ्त डोज उपलब्ध करवाई जाएगी। नागरिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क डोज प्राप्त कर सकेंगे।

राज्यों के पास अभी वैक्सीन की 3.06 करोड़ खुराक उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी कोरोना की वैक्सीन की 3.06 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि अगले तीन दिनों में 24.53 लाख डोज और उपलब्ध कराई जाएंगी। केंद्र की तरफ से राज्यों को अब तक कुल 29.10 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्र की तरफ से ये डोज फ्री और राज्यों द्वारा सीधी खरीद श्रेणी में मुहैया कराई गई हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार तक वैक्सीन की 27.62 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 5.39 करोड़ लोगों को पहली और 12,23,196 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button