देश के जाने-माने कवि उदयप्रकाश के खिलाफ मप्र में डकैती का केस
मप्र की अनूपपुर पुलिस ने देश के जाने-माने कवि, कथाकार उदयप्रकाश के खिलाफ डकैती, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। उदयप्रकाश पिछले दिनों दिल्ली की चकाचौंध छोड़कर मप्र के अनुपपुर जिले में अपने पुस्तैनी गांव सीतापुर में आकर बस गए थे। आरोप है कि पुलिस ने यह कार्रवाई रेत माफिया के दबाव में की है।
रूस के सबसे प्रतिष्ठित पुश्किन सम्मान सहित देश के एक दर्जन से ज्यादा बड़े पुरस्कारों से सम्मानित उदयप्रकाश के 5 काव्य संग्रह, एक दर्जन कथा संग्रह, निबंध और अनुवादों की अनेक पुस्तकें लोकप्रिय हैं। सोमवार को उदयप्रकाश ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि सोन नदी के रेत माफिया के दबाव में अनूपपुर पुलिस ने उनके, उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। सोन नदी का जीवन और अपने परिवार को अपराधियों से बचाने के एक शांत नागरिक के विरुद्ध इस तरह प्रकरण दर्ज होने से उदय प्रकाश काफी आहत हैं। उदय प्रकाश को दिल्ली में मोदी सरकार का कट्टर विरोधी माना जाता रहा है।
(रविंद्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार)