Top Stories

स्‍पष्‍ट जनादेश के संकेत से स्थिर हुआ बाजार, सेंसेक्‍स में 190 अंकों की बढ़त

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में स्‍पष्‍ट जनादेश के संकेत मिलते ही बाजार स्थिर हो गया. सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया.

इससे पहले मंगलवार को शुरुआती रुझानों में बीजेपी को हार मिलती देख निवेशकों में सर्तकता बढ़ गई और सेंसेक्स 299.49 अंकों की गिरावट के साथ 34,660.23 पर खुला. निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा और यह 141.55 अंक टूटकर 10,346.90 पर खुला. कारोबार के कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्स 504 अंक लुढ़क कर 34,453.65 पर कारोबार करने लगा. हालांकि दोपहर बाद रुझानों में स्थिति स्‍पष्‍ट होने पर शेयर बाजार को भी मजबूती मिली.

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

ये रहे बढ़त वाले शेयर

जिन टॉप दस कंपनियों के शेयर में बढ़त रही वो यस बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट, कोटक बैंक, एसबीआईएन, एक्‍सिस बैंक, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और टीसीएस हैं. वहीं एचयूएल, टाटा स्‍टील, एलएंडटी, एचडीएफसी, मारुति, अदानी पोर्ट्स शामिल हैं .

बीते सप्‍ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्‍तर पर आ गया.

बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्‍स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.

रुपया गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

मंगलवार को रुपया गिरावट के साथ 71.33 पर खुला. इस गिरावट की वजह कच्चे तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता, वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं और शेयर मार्केट में आई गिरावट है. सोमवार को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button